स्कूल बस की चपेट में आने से 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, दूसरा घायल, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में छाया मातम

स्कूल बस की चपेट में आने से 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, दूसरा घायल, परिजनों में मचा कोहराम, गांव में छाया मातम–
विजय दुबे, पत्रकार
तेजीबाजार -(जौनपुर)–
तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चितांवा रोड़ पर स्कूल बस की चपेट में आने से 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई वहीं हादसे में दूसरा छात्र घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गौरा कलां गांव निवासी सत्यम सरोज पुत्र शैलेंद्र सरोज उर्फ ठेगई उम्र करीब 18वर्ष और मरगुपुर गांव निवासी अंश सिंह पुत्र मंतोष सिंह उम्र करीब 18वर्ष पल्सर बाइक से जी एस स्कूल की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उनके आगे चल रही रीसेंट पब्लिक स्कूल की बस UP 62BT 6342 की चपेट में आ गए।
दुर्घटना में सत्यम सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई, वहीं अंश सिंह घायल हो गए, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छाया हुआ है।
इस संबंध में पूछे जाने पर तेजीबाजार थानाध्यक्ष सतेन्द्र भाई पटेल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमोर्डम की कार्यवाही की गई हैं।।




