शिब्ली कॉलेज में मुशायरे एवं व्याख्यान माला का भव्य आयोजन

शिब्ली कॉलेज में मुशायरे एवं व्याख्यान माला का भव्य आयोजन
आज शिब्ली पखवाड़े के सातवें दिन शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में मुशायरा एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली ने की। इस अवसर पर देश के कई प्रसिद्ध शायरों ने अपनी शानदार ग़ज़लें और नज़्में पेश कर श्रोताओं से खूब दाद हासिल की।
मुख्य अतिथि के रूप में उर्दू के प्रख्यात शायर एवं लेखक जनाब उबैद आज़म आज़मी उपस्थित रहे। उन्होंने उर्दू ग़ज़ल के फ़न और उरूज पर अपना सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे श्रोताओं ने अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना।
मुंबई के प्रसिद्ध शायर नादर आज़मी, शिब्ली कॉलेज के पूर्व छात्र एवं शायर अब्दुल्ला साहब, तथा अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष एवं शायर प्रो. सरफ़राज़ नवाज़ ने भी अपनी रचनाएँ सुनाकर समाँ बाँधा एवं उनकी शायरी और ग़ज़लों को श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने कहा कि शिब्ली कॉलेज और उर्दू शायरी का गहरा और ऐतिहासिक संबंध रहा है। कॉलेज के संस्थापक अल्लामा शिब्ली नोमानी स्वयं उर्दू शायरी में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समन्वय की भूमिका उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद ताहिर ने निभाई। उन्होंने सभी अतिथियों, शायरों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।




