पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिला प्रमाणपत्र

=स्वच्छता मिशन के तहत नगर पंचायत जीयनपुर द्वारा कराई गई प्रतियोगिता।
सगड़ी (आजमगढ़): स्वच्छता अभियान और मिशन शक्ति योजना के तहत नगर पंचायत जीयनपुर द्वारा मंगलवार को त्रिवेणी इंटर कॉलेज जीयनपुर में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्रण करने वाली छात्राओं को अधिशासी अधिकारी लल्लन यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता अभियान, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के निमित्त आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय की 25 बालिकाओं ने प्रतिभा किया। जिसमें रेखा सोनकर, श्रेयांशी देवबंशी, कुमकुम सोनकर, रोली सोनकर, अलीशा, उजाला और नीलू सोनकर को उत्कृष्ट चित्रण के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के संयोजक जितेंद्र कुमार, रामजन्म और ललित कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सतर्क करना है। शासन के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन अनवरत किया जा रहा है। इस अवसर पर शिक्षक अरविंद कुमार, अंकिता देवबंशी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।




