गुमशुदा 04 वर्षीय बच्चे को 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द

गुमशुदा 04 वर्षीय बच्चे को 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत जोशी टोला निवासी एक महिला द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि उनका लगभग 4 वर्षीय नाती घर से खेलने के लिए बाहर निकला था और कुछ समय बाद वापस नहीं लौटा। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश प्रारंभ की।थाना प्रभारी प्रेमनगर के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 सरताज चौकी प्रभारी कानून गोयान थाना प्रेमनगर द्वारा टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आस-पास के क्षेत्रों में तलाश की गई। सघन खोजबीन के दौरान बालक को बंद पड़ी रेलवे लाइन प्रेमनगर से सूचना के बाद 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बालक को सुरक्षित उसकी दादी के सुपुर्द किया गया, जिनकी आँखों में खुशी और राहत के आँसू झलक उठे। परिजनों ने बरेली पुलिस की तत्परता और संवेदनशील कार्यशैली की सराहना की।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 मो0 सरताज चौकी प्रभारी, चौकी कानून गोयान थाना प्रेमनगर।
म0उ0नि0 आरती चौधरी थाना प्रेमनगर बरेली।
म0हे0कां0 917 पंकज थाना प्रेमनगर बरेली।
कां0 188 अमरीश कुमार थाना प्रेमनगर बरेली।



