Uncategorized
दिल्ली के महिपालपुर मे एक धमाका ? पुलिस ने बताई सच्चाई

दिल्ली के महिपालपुर मे एक धमाका ? पुलिस ने बताई सच्चाई
दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली गुरुवार सुबह में महिपालपुर इलाके के रेडिशन होटल के नजदीक एक तेज़ धमाके जैसी आवाज ने हड़कंप मचा दिया जांच के बाद साफ हो गया कि यह कोई विस्फोट नहीं था बल्कि एक डीटीसी बस के टायर फटने की आवाज थी
दर असल दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 9,18 बजें एक काॅल मिला जिसमें रेडिशन होटल के पास धमाके की सूचना एक व्यक्ति ने दी यो गुरुग्राम का निवासी बताया गया है
दमकल विभाग ने फौरन 3 फायर इंजन मौके पर भेजें और दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर ली गई मौके पर पहुंची टीमों को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोट का निशान नही मिला पुलिस ने पुष्टि की कि आवाज़ डीटीसी बस के टायर फटने की थी बस ड्राइवर मौके पर ही था और कोई घायल या नुकसान नही हुआ



