पावन उत्पन्ना एकादशी के उपलक्ष्य में अमृतवेला प्रभात सोसायटी सदस्यों द्वारा हरिंदर ओबरॉय (नीटा महंत) ने निकाली प्रभातफेरी।

फिरोजपुर 15 नवम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
पावन उत्पन्ना एकादशी और अपने सुपुत्र शिवम ओबरॉय (जोकि यूके में रह रहा है) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हरिंदर ओबरॉय (नीटा महंत) ने बड़ी श्रद्धा भाव से अमृतवेला प्रभात सोसाइटी का अपने घर सत्संग/भजन कीर्तन करवाया। सचिन नारंग, अरुण नंदा, राजेश वासुदेवा, अजय मोंगा, साजन वर्मा और राजू खुंडिया ने सुंदर भजन गाए। उसके बाद श्री राम और हनुमान जी के भजन गाते शंखनाद करते, हुए अमृतवेला सोसाइटी ने प्रभातफेरी निकाली। ओबरॉय परिवार में पूरा भक्तिमय माहौल था। अजय मोंगा, अरुण नंदा और राजेश वासुदेवा ने जन्मदिन का बधाई गीत गाकर शिवम ओबरॉय और परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिन नारंग ने अपने प्रवचनों में कहा कि मार्गशीर्ष मास में पड़ने वाली उत्पन्ना एकादशी बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन व्रत करने का विशेष महत्व है। कहते हैं कि इस दिन वर्त रखने और पूजा पाठ करने से श्री हरि भगवान विष्णु की कृपा मिलती है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति आती है।
इस अवसर पर कविता ओबरॉय, मनीष ओबरॉय, दीक्षा ओबरॉय, हिमांश ओबरॉय, राजू ओबरॉय, संजीव हांडा, राधिका पूजा हांडा, मानव मंथन, अश्वनी शर्मा, अमिता विकास मिगलानी, बिंदिया, धवन फैमिली, पुरूषोतम चावला, महंत शिवराम दास, लोकेश तलवाड़, प्रवेश कुमार, राजेश बजाज, अजय ग्रोवर, हरीश बेरी, सुनीता कटारिया, संगीता चावला, सुनीता जोशी, अरुणा तलवाड़, और अधिक संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।



