बिना बीमा के सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं वाहन, चालकों और आम जनता के जीवन से हो रहा है खिलवाड़ : शंखधार

बिना बीमा के सड़कों पर दौड़ाए जा रहे हैं वाहन, चालकों और आम जनता के जीवन से हो रहा है खिलवाड़ : शंखधार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने शनिवार को तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार अंकित अवस्थी को एक पत्र सौंपकर अवगत कराया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा जनहित के उपयोग में आने वाले कुल 11 वाहनों का बीमा पॉलिसी माह जुलाई 2024 से नहीं कराया गया है। जिसको पूरे 16 माह बीत चुके हैं और वाहनों को बिना बीमा कराए ही चलाया जा रहा है और आम जनता के जीवन से तथा वाहन चालकों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों में किसी भी वाहन का बीमा पॉलिसी, फ़िटनेस प्रमाण पत्र, प्रदूषण का प्रमाण पत्र तथा वाहन चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होता है। लेकिन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिलक द्वारा जनहित के उपयोग में आने वाले कुल 11 वाहनों का बीमा न कराकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है। पत्र में आग्रह किया गया है कि जनहित के उपयोग में आने वाले सभी वाहनों का बीमा पॉलिसी अति शीघ्र कराया जाए जिससे कि किसी भी परेशानी के समय में काम आ सके।



