विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्ध जनों के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्ध जनों के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
रायबरेली 19 नवंबर 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता अनुपम शौर्य अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को माननीय सचिव महोदय द्वारा उनके अधिकारों के विषय में जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं को सुना और पराविधिक स्वयंसेवकों को निर्देश दिया कि उनकी प्रार्थना पत्र को लिखकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय तक पहुंचाएं।
शिविर में नायब तहसीलदार शमीम अहमद पैनल,अधिवक्ता अंजू वर्मा, अधीक्षक धनंजय सिंह, लेखाकार हिमांशु सिंह लेखपाल वेद प्रकाश, पराविधिक स्वयंसेवक कंचन पवन कुमार श्रीवास्तव एवं 75 वृद्ध जन उपस्थित रहे।




