गणना पत्रक में सभी मतदाताओं को फोटो देने की आवश्यकता नहीं
धुंधले, अस्पष्टता की स्थिति में ही मतदाता दें नवीन फोटो
बीएलओ ऐप के माध्यम से मौके पर ही फोटो खींच कर अपलोड करने की सुविधा
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य सतत रूप से जारी

बलरामपुर, 21 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपादित किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारी द्वारा 04 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर मतदाताओं से विधिवत भरा हुआ गणना पत्रक प्राप्त करेगा। बूथ लेवल अधिकारी द्वारा वितरित गणना पत्रक मे यदि मतदाता अपने फोटो से संतुष्ट नहीं है या फोटो धुंधला है अथवा अस्पष्ट है ऐसी स्थिति में मतदाता चाहे तो अपना नवीन फोटो उपलब्ध होने पर बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करा सकेगा। बूथ लेवल अधिकारी भी सीधे बीएलओ एप के माध्यम से फोटो खीच के अपलोड करेगा। सभी मतदाताओं को फोटो देने की आवश्यकता नहीं है।




