Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़
किसानों की सहायता के लिए विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोंडागांव, 21 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में सुचारू रूप से धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए जिला कार्यालय में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिस पर किसान धान खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी समस्या आने पर सीधे कंट्रोल रूम के नंबर 07786-242210 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान भंडारण एवं परिवहन को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है और विशेषकर जिले के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष निगरानी किया जा रहा है।




