कलेक्टर श्री हरिस एस ने परचनपाल में किया विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण

जगदलपुर, 21 नवम्बर 2025/ लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए एक त्रुटिहीन तथा पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण कलेक्टर श्री हरिस एस ने शुक्रवार को बस्तर तहसील के परचनपाल में किया। इस प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
कलेक्टर ने कार्य की बारीकी से सत्यापन की प्रक्रिया, नए नाम जोड़ने के आवेदनों की स्थिति और सूची से डुप्लीकेट या अपात्र नामों को हटाने के लिए अपनाए जा रहे मानकों की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर श्री हरिस ने इस बात पर विशेष बल दिया कि मतदाता सूची में शत-प्रतिशत सटीकता सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अपने अधिकार से वंचित न रह जाए, वहीं अपात्र लोगों का नाम सूची में न रहे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर सत्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें और पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी बातचीत की और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी समस्याओं के समाधान और डिजिटाइजेशन के संबंध में बूथ लेवल अधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में प्रशासन का सहयोग करें और यदि उनके नाम या विवरण में कोई त्रुटि है, तो वे तुरंत उसे सुधारने के लिए आवेदन करें। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गगन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




