Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सदस्यों ने निकाली पैदल जागरुकता यात्रा

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 23 नवंबर : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सदस्यों ने रविवार को ब्रह्मसरोवर परिसर में पैदल जागरूकता यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल ट्रस्ट के सदस्यों ने मानव धर्म को अपनाते हुए श्रेष्ठ बनने का संदेश दिया। इस दौरान सतयुग दर्शन ट्रस्ट के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रस्तुति द्वार बच्चों ने सभी को सिखाया की हम सबको मिल जुलकर रहना चाहिए। ट्रस्ट के सदस्यों ने स्टॉल नंबर 606 से पैदल जागरूकता यात्रा निकाली। यात्रा में ट्रस्ट के सज्जनों ने भाग लिया। आओ जागे और जगाएं, सतयुग की ओर कदम बढ़ाए और हम एक ही जोत से उपजे है और एक ही अपना नाता है आदि नारों से सारा वातावरण गूंज उठा। एचसी मुंजाल ने बताया कि स्टॉल नंबर 606 पर ध्यान कक्ष लगाया गया है। इस ध्यान कक्ष से मानवों को नैतिक चारित्रिक मानवीय आदशों के अनुरूप ढाल मानसिक रूप से सदाचारिता पूर्ण आचरण व निष्काम कर्म करने के योग्य बनाया जाता है ताकि उनकी वृत्ति-स्मृति व बुद्धि निर्मल हो जाए और वे कर्म फल व तीनों तापों से आजाद रहे, अंत मोक्ष को प्राप्त कर अपना जीवन सार्थक बना सकें।
जागरुकता यात्रा निकालते ट्रस्ट के सदस्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel