Uncategorized
रायबरेली सलोन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा — भगवानपुर बढॏया ग्राम – हरीकिशनपुर

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली सलोन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा — भगवानपुर बढॏया ग्राम – हरीकिशनपुर
टिकरा विधानसभा – सलोंन में वीरा पासी तिराहे का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल रहे। इस मौके पर आयोजन करता विश्वास मौर्य ,रोहित पासी ,गप्पू पासी, बीडीसी पासी ,गोविंद पासी ,नागिन पासी, नागेंद्र पासी ,आयोजन करता के रूप में रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी महापुरुषों को याद किया गया ।
इस मौके पर जिला संरक्षक एल सी कनोजिया जी, किसान मंच अध्यक्ष अरविंद जायसवाल जी जिला सचिव इंद्रेश विक्रम सिंह अमित पासी देशराज पासी सौरभ धर्मेंद्र शर्मा पुत्तन यादव इत्यादि सैकड़ो की संख्या में ग्राम सभा वासी मौजूद रहे




