Uncategorized
बाबा रामदेव ने योग प्रशिक्षण शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की तहसील प्रभारी योगाचार्य को माला पहनाकर किया सम्मानित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक बुधवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बाबा रामदेव के निर्देशन में हो रहे योग प्रशिक्षण शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की तहसील प्रभारी योगाचार्य कमलेश गंगवार को माला पहनाकर बाबा रामदेव के द्वारा सम्मानित किया गया ।यह हमारी तहसील के लिए बहुत ही गर्व की वात है ।जो हमारी तहसील का नाम रोशन हरिद्वार तक कर रही है ।ऐसी विदुषी योगाचार्य बहन कमलेश गंगवार के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।यह प्रशिक्षण शिविर 23 नवंबर से प्रारंभ हुआ है ।और27 नवंबर को समापन है।महिला पतंजलियोग समितिकी केंद्रीय प्रभारी साध्वी आचार्य देव प्रिया के निर्देशन में हो रहा है। शिविर में 5000 योग साधक प्रशिक्षण ले रहे हैं स्वामी रामदेव ने कहा कि पिंड में ब्रह्मांड है और शरीर में परमात्मा का वास है।




