छात्र-छात्राओं के लिए वित्तीय जागरूकता समय की मांग- कुलपति

सुविवि के वाणिज्य विभाग के तत्वधान में फाइनेंशियल प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट पर विशेष व्याख्यान,
छात्र-छात्राओं के लिए वित्तीय जागरूकता समय की मांग,
. …….. कुलपति
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ परिसर में स्थित फैसिलिटी सेंटर में आज कॉमर्स विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आसाराम त्रिपाठी एवं प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण कोली थे। सभी अतिथियों ने कुलपति जी के साथ सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत्त उद्घाटन किया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में फाइनेंशियल प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें भोले बाबा की नगरी काशी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आसाराम त्रिपाठी मुख्य वक्ता के रूप में पधारे थे, उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि वित्तीय योजना बनाकर ही हम आधुनिक भारत में सरवाइव कर सकते हैं। समाज की मूलभूत आवश्यकताओं की तरफ इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि सही वित्तीय प्रबंधन मनुष्य के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित ही नहीं करता अपितु उसे संबल भी प्रदान करता है। नई पीढ़ी को सचेत करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप कहीं निवेश करते हैं तो प्रक्रिया के बारे में पूरी तरह अवगत हो लें, अन्यथा लेने के देने पड़ जाएंगे। फिर पश्चाताप के अलावा आपकी झोली में कुछ नहीं आएगा। उन्होंने टैक्स प्लानिंग और अर्ली इन्वेस्टमेंट की तरफ भी नई पीढ़ी का ध्यान आकर्षित किया।
विशिष्ट वक्ता के रूप में पधारे प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण कोली ने निवेश प्रबंधन के व्यावहारिक और तकनीकी वस्तुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए नई पीढ़ी को सचेत किया। उन्होंने शेयर बाजार, म्युचुअल फंड, बीमा ,जोखिम प्रबंधन आदि पर ध्यान आकर्षित करते हुए आधुनिक बारीकियां को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा की अनुशासित निवेश एवं पोर्टफोलियो बेहतर रिटर्न प्रदान करता है, साथ ही उन्होंने नई पीढ़ी से यह भी अपेक्षा कि की कोई भी काम वह भी वित्तीय क्षेत्र में अति उत्साह में कदापि न उठाए। यह जोखिम भरा हो सकता है जो निश्चय ही आपकी सेहत के लिए हानिकारक होगा। सेहत का अभिप्राय है आंतरिक व बाहरी तथा समाज द्वारा किए जा रहे कटाक्ष का भी सामना करना होगा। इसलिए सोच समझ कर वित्तीय क्षेत्र में निवेश करने की पहल करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि सबसे पहले मैं आए हुए अतिथियों का विश्वविद्यालय परिसर में हृदय से स्वागत करता हूं। हालांकि मैं गणित का विद्यार्थी हूं कॉमर्स के विद्वान यहां बैठे हैं वे वित्तीय क्षेत्र की बेहतर जानकारी आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे लेकिन इतना जरूर है कि वित्तीय जागरूकता वर्तमान समय की महती आवश्यकता ही नहीं अपितु अनिवार्यता है। नई शिक्षा नीति 2020 में वित्तीय जागरूकता के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जो निश्चय ही समाज के लिए व नई पीढ़ी के लिए लाभदायक होगी। हमें विश्वास है कि नई पीढ़ी विशेष तौर से परिसर की छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठाकर वित्तीय क्षेत्र के बाबत बेहतर ज्ञान अर्जित करेंगे। एक बार पुनः आयोजन समिति को ,कॉमर्स विभाग के सभी प्राध्यापकों ,उपस्थित सभी प्राध्यापकगण, अतिथिगण एवं विश्वविद्यालय के सभी अधिकारीगण गैर शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं को इस आयोजन में सहभाग करने व लाभ उठाने हेतु बधाई देता हूं।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संयोजिका डॉ वैशाली सिंह ने कहा कि आए हुए अतिथियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और कुलपति जी के प्रति इस आशय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूं कि यदि वे हमें उचित मंच प्रदान न करते तो इतना सुंदर व्याख्यान का लाभ हमें नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि ऐसे व्याख्यान छात्र-छात्राओं में वित्तीय साक्षरता बढ़ाते हैं और उन्हें अपने कैरियर व जीवन से जुड़े आर्थिक निर्णय लेने में सक्षम बनाते हैं व्याख्यान में साइबर सुरक्षा जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव का जोखिम के बाबत भी सचेत किया गया जिससे निश्चय ही हमारे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। उत्साहित छात्रों ने अतिथियों से कई प्रश्न किए अतिथियों ने भी संतोषजनक उत्तर से उनके मन की दुविधाओं को दूर किया। छात्र-छात्राएं इस तरह के आयोजन के लिए कुलपति जी व कॉमर्स विभाग के सभी प्राध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अन्य जिन लोगों की गरिमामयी उपस्थिति थी ,उसमें डॉ. सुभान सुबहान अल्लाह सिद्दीकी, मानवेंद्र यादव, नितेश सिंह, सूर्य प्रकाश अग्रहरि ,डॉ. भंवरलाल, डॉ. प्रियंका, डॉ. निधि, डॉ. मनीषा, और डॉ. रोहित पांडे आदि मौजूद रहे।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो नं 9452 4458 78




