अधिवक्ता महजबीन की संदिग्ध मौत, परिवार ने ससुराल पर दहेज हत्या का आरोप लगाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां अधिवक्ता महजबीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका प्रतिष्ठित न्यायिक परिवार से संबंध रखती थीं। महजबीन, एडीजे असगर अली और एडवोकेट अच्छन अंसारी की रिश्तेदार बताई जा रही हैं। घटना की खबर लगते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया और परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, सहसवानी टोला निवासी डॉक्टर हाशिम अंसारी की बेटी महजबीन की शादी 27 फरवरी 2025 को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के शाहाबाद निवासी डॉक्टर तलहा से हुई थी। शादी को अभी नौ महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि गुरुवार सुबह महजबीन की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
सूचना मिलने पर मायके वाले ससुराल पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही महजबीन को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी। परिवार ने इसे स्पष्ट रूप से दहेज हत्या बताया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।
थाना बारादरी पुलिस ने बताया कि महजबीन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस की आगामी कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।




