मां काली मंदिर खुह चाह परसिया लोको शेड में भजन कीर्तन

मां काली मंदिर खुह चाह परसिया लोको शेड में भजन कीर्तन
घर घर में हों बाला जी के झंडे स्थापित: मनीष शर्मा
फिरोजपुर 10 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मां काली मंदिर खुह चाह परसिया लोको शेड में श्री खड़क सिंह और श्रीमती सुनीता रानी ने अमृतवेला प्रभात सोसाइटी से भजन कीर्तन करवाया बाबा बालक नाथ मंदिर, गौशाला में प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। धर्म के जयकारों के साथ, गलियों में शंखनाद, व फूल बरसा कर प्रभातफेरी का जगह जगह स्वागत हुआ। सचिन नारंग, राजेश वासुदेवा, करुण मोंगा और सक्षम बजाज ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। पंडित राजेश वासुदेवा ने प्रभातफेरी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभात फेरी, जो कि सुबह के समय सामूहिक रूप से कीर्तन करते हुए या धार्मिक गीतों के साथ घूमना है, सदियों पुरानी एक परंपरा है, जो सभी धर्मों में भी की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सुबह जल्दी उठने और भगवान की याद में समय बिताने के लिए प्रेरित करना है। प्रभातफेरी से न केवल इन्सानों बल्कि जीव जंतुओं के कानों में भी भगवान का नाम पड़ता है जिससे उनका उद्धार होता है।इस अवसर पर श्री खड़क सिंह, श्रीमति सुनीता पाल, सन्नी पाल, मनीपाल, सिया पाल, प्रियंका, शालू, लवप्रीत सिंह, नंदनी, उर्विजा, प्रकृति, अखिलेश, कुंज, कन्हैया लाल लक्ष्मी, साहिल, सोनिया, लक्षिता, आशु, मनु, पुरुषोत्तम चावला, महंत शिवराम,संजीव पूजा हांडा, विप्पन उप्पल,राजेश बजाज व अधिक संख्या में मातृशक्ति, बच्चे, युवा और बुजुर्ग उपस्थित रहें।