नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कलाकार दिखा रहे समाज को आईना

गीता महोत्सव में रंगकर्मी कर रहे लोगों को जागरुक, कला परिषद करवा रही नुक्कड़ नाटक।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 27 नवम्बर : लोगों तक अपने मन की बात पहुंचाने तथा समाज को आईना दिखाने का लक्ष्य लेकर जब कलाकार अपनी कला का प्रस्तुतिकरण करते हैं, तो दर्शक भी पूरी तल्लीनता के साथ कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को आतुर रहते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है अर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान ब्रहमसरोवर के तट पर। जहां प्रत्येक दिन हरियाणा कला परिषद के सौजन्य से कलाकार विभिन्न सामाजिक विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। हरियाणा कला परिषद के माध्यम से गौरव दीपक जांगड़ा, ऋत्विक अरोड़ा, आकाशदीप, साहिल खान, हितेश, कंचन, नव्या, सुग्रीव मैहरा, रोहित, सुमित आदि लगभग दस कलाकारों की टीम गीता महोत्सव के शुरु होते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्टाॅल तथा सरोवर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक मंचित कर सामाजिक बुराईयों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। पर्यावरण सम्बधित नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने दिखाया कि किस प्रकार लोग पेड़ों और पानी को नुकसान पहुंचा रहे है तथा अपनी मनमानियों के कारण हवा को भी दूषित कर रहे है। ऐसे में स्थिति इतनी भयानक हो जाती है कि लोगों का जीना मुश्किल होने लगता है। तब पेड़, हवा और पानी लोगों को समझाते हैं कि अगर तुम अपनी मनमर्जियां न करते तो लोगों का जीना मुश्किल न होता। इस प्रकार पर्यावरण बचाओ का संदेश देते नुक्कड़ नाटक ने लोगों की भरपूर सराहना बटौरी।




