एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज में अध्यापकों को मनोरोग विद्या में प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों को मनोरोग विद्या में किया जाएगा प्रशिक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में जिला लाइफ स्किल तनाव प्रबंधन आत्महत्या नियंत्रण मैनेजमेंट ऑफ कोचिंग स्किल के क्रम में अध्यापकों को मनोरोग विद्या में प्रशिक्षण के बाद अब विद्यालय में विद्यार्थियों को मनोरोग विद्या में प्रशिक्षण दिया जा रहा है विद्यालय में विद्या पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यापकों तथा छात्रों ने भाग लिया प्रशिक्षण देने आई जिला अस्पताल की टीम के मुख्य वक्ता डॉ मनमोहन सिंह ने मनो रोग के वारे विस्तृत जानकारी दी है मनोरोग के निवारण के सुझाए बताए जिला चिकित्सालय में रूम नंबर 38 में मनोचिकित्सक सोमवार बुधवार एवम शुक्रवार को मनो रोगियों का इलाज करते हैं। तथा विद्यालय के नोडल कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर मेहंदी हसन ने बताया कि मानसिक बीमारी एक स्वास्थ समस्या है यह आपके विचारों मनोदशा या व्यवहार को प्रभावित कर सकती है यह आपके आसपास की दुनिया को देखने के नजरिए को भी प्रभावित कर सकती है और दैनिक जीवन काम और रिश्तो में परेशानी पैदा कर सकती है अवसाद चिंता और खाने के विकार इसके कुछ उदाहरण है प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों से प्रश्न पूछे गए जिसमें छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर दिए इसके उपरांत बीस छात्रों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्री तौकीर सिद्दीकी विद्यालय के नोडल प्रभारी डॉक्टर मेहंदी हसन नदीम उज़ जफर अनवर अली रिजवी फरहान अहमद सैफी और आकिल यार खान उपस्थित रहे ।




