संविधान के मूल्यों की रक्षा एवं जनजागरूकता परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी-पियूष कुमार राय

संविधान संरक्षण यात्रा का अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत ने किया शुभारंभ
आजमगढ़ दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ, आज़मगढ़ के प्रांगण में अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत द्वारा संविधान पदयात्रा यात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पियूष राय एवं नीरेज बिदई ने किया, जबकि परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विशिष्ट अधिवक्ता श्री मिंकू सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह (न्यायाधीश पदोन्नति प्राप्त) उपस्थित रहे।
अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत के उपाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश राय, उपाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह समेत अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि ने संविधान पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए संविधान संरक्षण एवं जनजागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में परिषद के मंत्री बृजेंद्र यादव, नीरेज बिदई, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री पियूष कुमार राय ने कहा कि संविधान के मूल्यों की रक्षा एवं जनजागरूकता परिषद की प्राथमिक जिम्मेदारी है। अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत और अभिनन्दन किया गया।




