Uncategorized
दिसम्बर में टीका उत्सव : हर बच्चे–हर माँ की सुरक्षा-सीएमओ

सीएमओ – “दिसम्बर में टीका उत्सव : हर बच्चे–हर माँ की सुरक्षा”
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर एन वर्मा ने दिसम्बर माह को “टीका उत्सव” के रूप में कड़ाई से मनाए जाने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि 25 नवम्बर तक हेप-बी जीरो डोज, पेंटा-1, ओपीवी-1 और एमआर जैसे महत्वपूर्ण टीकों की उपलब्धि कई ब्लॉकों में बेहद खराब रही है, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है। सीएमओ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन ब्लॉकों की उपलब्धि में सुधार नहीं होगा, उन पर प्रशासनिक कार्यवाही से कोई छूट नहीं दी जाएगी।
सीएमओ डाॅ वर्मा ने कहा कि पाँच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य है। प्रतिदिन पोर्टल पर सही प्रविष्टि, समय से सत्र संचालन और फील्ड में वास्तविक कार्य सुनिश्चित करना प्रत्येक इकाई की सीधी जिम्मेदारी है। लापरवाही पर कार्रवाई तय है।
एडिशनल सीएमओ (प्रतिरक्षण) डॉ. अब्दुल अज़ीज़ ने कहा कि कम उपलब्धि वाले क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सुस्ती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी टीमों को तत्काल फील्ड में सक्रिय होना होगा। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि जो कर्मचारी सिर्फ कागज़ी कार्यवाही पर निर्भर हैं, वे खुद को समीक्षा में तैयार रखें, और जो ब्लॉक लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उनके जिम्मेदार अधिकारियों पर सीधी जवाबदेही तय की जाएगी।
(डाॅ एन आर वर्मा)
मुख्य चिकित्साधिकारी
आजमगढ़




