कोहरे में सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में स्थित कय केन्द्रों पर गन्ना दुलाई में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों रिफलेक्ट टैप/पट्टी लगाये जाने के दिये निर्देश

बदायूँ : 28 नबम्बर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता वीवी न्यूज़ बदायूं। पेराई सत्र 2025-26 अन्तर्गत जनपद बदायूँ में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में चीनी मिलों द्वारा गन्ने की ढुलाई में लगाये गये वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टैप/पट्टी लगाये जाने एवं गन्ना ढुलाई में लगे वाहनों के निर्धारित वजन से अधिक (ओवरलोडिंग) पर नियन्त्रण के सम्बंध में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद बदायूँ में विभिन्न चीनी मिलों द्वारा संचालित स्थित कय केन्द्रों पर गन्ना बुलाई में प्रयुक्त 178 वाहनों के सापेक्ष 131 पर रिफ्लेक्टिव टैप/पट्टी लगवाये गये है। सभी वाहनों पर निर्धारित मानक के अनुरूप रिफ्लेक्टिव टैप लगे कपड़े को वाहन के पीछे लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही सभी चीनी मिलों को चीनी मिल में रिफ्लेक्टिव टैप रखने तथा किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न करने के निर्देश भी दिये गये।
15 दिसम्बर तक पी.एम.कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन करें किसान
बदायूँ : 28 नबम्बर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। उप कृषि निदेशक, मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम.कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2025-26 के तहत सोलर पम्प पर अनुदान हेतु बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल 26 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक खुला रहेगा। जनपद के लिए विभिन्न क्षमताओं के कुल 614 सोलर पम्प आवंटित किए गए है। किसान विभागीय वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in पर जाकर अनुदान पर सोलर पम्प प्राप्त करने हेतु बुकिंग व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 02 एच.पी. 03 एच.पी, 05 एच.पी. 7.5 एच.पी एवं 10 एच.पी क्षमताओं के सरफेस / सबमर्सिबल पम्पों पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। बुकिंग के समय 5000 रुपए टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करने होगें। लक्ष्य से अधिक आवेदन मिलने पर चयन ई-लाटरी के माध्यम से होगा। बुकिंग कन्फर्म होने के बाद निर्धारित अवधि में शेष कृषक अशं जमा न करने पर आवेदन स्वतः निरस्त माना जाएगा और टोकन मनी जब्त हो जाएगी। सत्यापन के दौरान निर्धारित बोरिंग न मिलने पर भी आवेदन निरस्त होगा। डीजल पम्प चलाने वाले किसान इन्हें सोलर पम्प में परिवर्तित कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ में सम्पर्क किया जा सकता है।
13 दिसम्बर को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, प्रवेश पत्र हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी
बदायूँ : 28 नवम्बर। कृष्ण हरि शर्मा जिला संवाददाता बीबी न्यूज़ बदायूं। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य भगत सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रवेश परीक्षा-2026 (कक्षा -06) 13 दिसम्बर 2025 (शनिवार) को बदायूँ जनपद के पूर्व निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11ः30 बजे से 01ः30 बजे अपराहन तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में आयोजित करायी जाएगी। परीक्षा हेतु समस्त केन्द्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है।
सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति कि वेबसाईट www.navodaya.gov.in तथा https://cbseitms.rcil.gov.in>nvs>Admitcard से डाउनलोड कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय सीकरी से भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय हेल्प डेस्क संपर्क सूत्र पर शबाना (प्रवेश परीक्षा प्रभारी) 9897381634 व रमाकान्त शर्मा (आई.टी. सेल) 9536862020 से सम्पर्क किया जा सकता है।




