मन की बात कार्यक्रम के 128 वे संस्करण बंजारावाला में सुना गया

उत्तराखंड देहरादून
मन की बात कार्यक्रम के 128 वे संस्करण बंजारावाला में सुना गया,
सागर मलिक
मन की बात में पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों और डेस्टिनेशन वेडिंग का जिक्र किया
आज केदार नगर मंडल, धर्मपुर विधानसभा के वार्ड 84, बंजारावाला के मोनाल एनक्लेव भंडारी निवास माधव चौक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 128वें एपिसोड को सुना गया।
इस अवसर महानगर मंत्री और केदार मंडल प्रभारी श्री मोहित शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम संयोजक श्री सागर मलिक जी और सह संयोजक केदार मंडल के शक्ति केंद्र संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जी और केदार मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्री जगत सिंह भंडारी जी और युवा नेता राम कृष्ण चौहान जी और मंडल मंत्री मीना रावत तोमर जी, और शोभा ममगई जी, पूर्व प्रधान बहन घनी माला ठाकुरी जी, बहन शकुंतला रावत जी, बूथ अध्यक्ष बीना कंडवाल जी, कन्हैया विहार से श्री सत्यवीर सिंह जी श्री प्यारे लाल जी, और आदर्श राजपूत जी और श्री सरम सिंह सैनी जी, और अन्य लोग शामिल हुए,
इस अवसर पर बोलते हुए केदार मंडल प्रभारी श्री मोहित शर्मा जी ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार की सभी जनकल्याण योजनाओं को लेकर घर घर तक जाना है और धर्मपुर विधानसभा को इस बार भारी मतों से जीतना ही हमारा लक्ष्य है, और मोदी जी के स्वदेशी अपनाओ अभियान को भी तेज़ करना है तभी जाकर हम लोग आत्मनिर्भर बनेंगे,




