जिलाधिकारी ने विभिन्न बूथों पर जाकर बी०एल०ओ० द्वारा किए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का किया निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने आज 124-बरेली शहर विधानसभा के बूथों के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बालजती प्रथम नगर, जीके सिटी मोंटेसरी स्कूल एवं सीबी गंज इण्टर कॉलेज में बी०एल०ओ० द्वारा किए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) के कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बी०एल०ओ० द्वारा निर्वाचक नामावली के शत-प्रतिशत सत्यापन, त्रुटि सुधार एवं डिजिटलीकरण से संबंधित प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया और कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु बी०एल०ओ० को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
निरीक्षण के समय निर्देश दिए गए कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जाएं, उसका व्यापक कारण रजिस्टर में दर्ज किया जाए जैसे-मृत्यु हो गयी है अथवा लोग अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं आदि।
निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि पार्षद/कोटेदार/सिविल डिफेंस आदि के लोगों से सहयोग लेकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य किया जाए, जिससे अधिक समस्या ना हो। निर्देश दिए गए कि अनुपस्थित वोटर के यहां बीएलओ कम से कम तीन बार अवश्य जाएं यदि एक बार घर गया और कोई नहीं मिला तो दोबारा जाकर फार्म देना है अन्यथा तीसरी बार भी जाना है तब भी यदि कोई नहीं मिलता है तो घर पर चस्पा कर आस-पास के लोगों को बुलाकर अवगत कराएं और उसकी फोटो/वीडियो भी करा लें और सुरक्षित रखें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कटरा चांद खां में स्थित बालजती विद्यालय में आयोजित विशेष मतदाता कैम्प में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को देखते हुए ईएआरओ व बीएलओ की प्रशंसा की और निर्देश दिये कि आमजन को इस अभियान के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक पुनरीक्षण कार्य हेतु आगे आ सकें।
निरीक्षण के समय बीएलओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




