शौक ने बदल दी जीवन की दिशा

हरियाणा पैवेलियन में मुकुल की पेंटिंग की खूब हो रही है तारीफ।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 2 दिसम्बर : व्यक्ति का जिस चीज में शौक हो, वहीं परवान चढ़ता है। बेशक मजबूरी में दूसरे रास्ते पर जाना हो लेकिन जहां मन होता है आखिर में व्यक्ति वहीं पंहुच जाता है। हरियाणा पैवेलियन में ललित कला विभाग के छात्र मुकुल की पेंटिंग सबको भा रही है। हरियाणा पैवेलियन में आने वाले प्रत्येक पर्यटक के कदम मुकुल की पेंटिंग को देखते ही सहसा थम जाते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर हरियाणा पेवलियन में देश-विदेशों से आये पर्यटकों को मुकुल की पेंटिंग अपनी ओर आकर्षित कर रही है। ललित कला विभाग के छात्र मुकुल ने बताया कि वे पहली बार हरियाणा पैवेलियन में अपना स्टाल लगा रहा है लेकिन यहां पर कला के बहुत कदरदान मिल रहे हैं और उसकी पेंटिंग की खूब तारीफ हो रही है। कक्षा बारहवी के बाद मुकुल ने दूसरे कोर्स में दाखिला ले लिया था लेकिन जहां व्यक्ति का मन होता है वह दायें-बायें भटककर वहीं रूकता है। उसने बीएफए में दाखिला लिया और पेंटिंग बनाना आरंभ कर दिया। थोड़े ही समय में उसकी कला में निखार आ गया और वह अब एक बड़े कलाकार की तरह संदेशों से युक्त खूबसूरत पेंटिंग बनाने लगा है। मुकुल ने बताया कि उसका मन है कि वह जीवन में इसी क्षेत्र में आगे बढ़े और कला को ही अपना कॅरियर बनाकर अपने शौक को पूरा करे।
ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. गुरचरण सिंह ने बताया कि हरियाणा पैवेलियन में कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की सोच के तहत् छात्रों को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है ताकि स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।




