बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड ने मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड ने मनाया राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
रायबरेली, २ दिसंबर २०२५: लाल ऋषि कन्या इंटर कॉलेज, खलीसहत, रायबरेली में आज राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना तथा प्रदूषण नियंत्रण के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा करना था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिरला कार्पोरेशन लिमिटेड के श्री विश्वजीत साहू एवं विश्वास संस्थान से श्री विकास बाजपेई विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समसामयिक गीतों से हुआ।
अतिथियों ने व्यक्त किए महत्वपूर्ण विचार:
मुख्य अतिथिश्री विश्वजीत साहू ने अपने संबोधन में प्रदूषण नियंत्रण की वर्तमान चुनौतियों एवं सामूहिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं द्वारा तैयार किए गए नवाचारी प्रोजेक्ट्स की विशेष सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में सार्थक कदम हैं।
विश्वास संस्थान के श्री विकास बाजपेई ने भी छात्राओं की सृजनात्मकता एवं पर्यावरण के प्रति उनके जुनून की प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा की कि उनका संस्थान प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े ऐसे छात्र-छात्राओं के नवाचारों को आगे बढ़ाने तथा विद्यालय को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में दिखी प्रतिभा:
इस अवसर पर आयोजित प्रोजेक्ट प्रदर्शनीमें छात्राओं ने प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित अपने मॉडल्स एवं शोध प्रस्तुत किए। इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उन्होंने वायु, जल, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण को कम करने के सरल एवं व्यावहारिक उपाय सुझाए। प्रदर्शनी में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागी छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम वर्मा ने मुख्य अतिथि श्री विश्वजीत साहू का पुष्पगुच्छ एवं विद्यालय के स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों के मार्गदर्शन तथा छात्राओं के उत्साह को कार्यक्रम की सफलता का आधार बताया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं शालिनी प्रभा, नैंसी मिश्रा सहित विश्वास संस्थान के प्रतिनिधि श्री प्रशांत शुक्ला एवं श्री धनंजय गौतम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल जागरूकता फैलाई बल्कि सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थान के बीच सहयोग के नए रास्ते भी खोले।




