जिलाधिकारी ने किया जैतूपुर स्थित सॉलिड वेस्ट निस्तारण प्लांट का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
लोकेशन रायबरेलीरिपोर्टर विपिन राजपूत

कूड़ा निस्तारण वैज्ञानिक पद्धति से किया जाए:डीएम
रायबरेली, 3 नवंबर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जैतूपुर स्थित 70 एमटी क्षमता वाले सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रणाली एवं कूड़ा निस्तारण की क्षमता का विस्तृत अवलोकन किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के अनुरूप वैज्ञानिक पद्धति से कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के पुराने ठोस अपशिष्ट (लिगेसी वेस्ट) के निस्तारण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग किया जाए। जिससे पर्यावरण सुधार में सकारात्मक परिणाम मिल सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्लांट के संचालन में पर्यावरणीय मानकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए, साथ ही कूड़ा प्रबंधन की सतत निगरानी भी सुनिश्चित हो।
ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह ने बताया कि अब तक 35,000 टन लिगेसी वेस्ट का वैज्ञानिक प्रोसेसिंग एवं निस्तारण किया जा चुका है, जिससे शहर के पुराने कूड़ा ढेरों में उल्लेखनीय कमी आई है और पर्यावरणीय सुधार में भी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 29,000 मीट्रिक टन अपशिष्ट का निस्तारण निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कराया गया है, वहीं शेष अपशिष्ट का निस्तारण नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा स्वयं के संसाधनों से पूर्ण कराया गया है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




