सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय द्वारा थाना परिसर में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना निवारण हेतु एक विशेष गोष्ठी का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सुश्री सोनाली मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, बरेली द्वारा थाना सीबीगंज परिसर में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना निवारण हेतु एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थाना प्रभारी सीबीगंज, प्रभारी सीसी टीम तथा क्रिटिकल कॉरिडोर अंतर्गत आने वाले समस्त ढाबा संचालक, होटल-रेस्टोरेंट मालिक, मैरिज होम स्वामी, स्कूल प्रबंधक एवं बस ऑपरेटर उपस्थित रहे।
महोदया ने सभी उपस्थित जनों से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस सुझाव प्राप्त किए तथा ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत साइड ड्राइविंग, रोंग साइड पार्किंग, रोड पर अवैध अतिक्रमण आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी। सभी को यातायात नियमों का पालन करने, अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने, रात में रिफ्लेक्टर/साइन बोर्ड लगाने तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा दिए गए मूल्यवान सुझावों को संकलित कर शीघ्र उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा तथा उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस-जनता सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प इस गोष्ठी के माध्यम से दोहराया गया।




