Uncategorized

हरियाणा में 10 साल की गाड़ी सीमानीति नहीं, जनता पर बोझ है : डॉ. खैहरा

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 10 दिसंबर : “हरियाणा में वाहनों के लिए 10 साल की अनिवार्य सीमा तय करना लाखों ग़रीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर सीधा आर्थिक प्रहार है युवा जेजेपी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने कहा, एक आम आदमी अपनी गाड़ी मेहनत की कमाई से खरीदता है, और उसे केवल 10 साल बाद अनुपयोगी घोषित कर देना जनता के जीवन की वास्तविकताओं से बिल्कुल अलग निर्णय है।” “डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने स्पष्ट कहा कि हरियाणा में गाड़ी केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि लाखों परिवारों की आजीविका का आधार है। किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और परिवहन से जुड़े परिवार अपनी पूरी कमाई इन्हीं वाहनों पर निर्भर करते हैं। 10 साल की यह सीमा इन परिवारों को कर्ज़ और आर्थिक दबाव में धकेलने जैसा कदम है।” “पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आम जनता पर बोझ डालना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने कहा कि गाड़ी की उपयुक्तता की कसौटी उसकी उम्र नहीं, बल्कि उसकी फिटनेस और प्रदूषण मानकों से तय होनी चाहिए। सरकार को चाहिए कि फिटनेस टेस्ट के ढांचे को मजबूत करे, न कि जनता पर नई गाड़ी खरीदने का दबाव डाले।” “हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में नई गाड़ी खरीदना हर परिवार की क्षमता में नहीं है। 10 साल की सीमा लागू कर देना, लोगों को भारी EMI और नए ऋणों में फँसाने जैसा निर्णय है। डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने कहा कि अगर वाहन फिट है और पर्यावरण मानक पूरे करता है, तो उसे सड़क से हटाने का कोई तर्क नहीं है।” “डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा सरकार से दृढ़तापूर्वक मांग करते हैं कि इस नीति की तुरंत समीक्षा की जाए और फिटनेस-आधारित व्यवस्था लाई जाए। जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने वाली यह नीति किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकती। सरकार का दायित्व जनता की सुविधा बढ़ाना है, न कि उनकी मुश्किलें बढ़ाना।” “जनता सर्वोपरि है। 10 साल की यह कठोर सीमा हरियाणा के लोगों की ज़रूरतों और वास्तविक परिस्थितियों के खिलाफ़ है। डॉ. जसविंदर सिंह खैहरा ने कहा कि वे इस मुद्दे पर जनता की आवाज़ उठाते रहेंगे, क्योंकि हरियाणा की मेहनतकश जनता के हित से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel