कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
कुपोषण उन्मूलन और महिलाओं के बेहतर स्वास्थ पर जोर


कोण्डागांव, दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, सभी परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चों को सुपोषित करने तथा महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करें।
कलेक्टर ने सभी सुपरवाइजरों को अपने-अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर रखरखाव को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ियों में बच्चों को प्राथमिकता के साथ बेसिक हाइजेनिक आदतें सिखाने तथा गर्म भोजन के साथ-साथ रेडी-टू-ईट आहार अनिवार्य रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए।
कुपोषण में कमी लाने के उद्देश्य से संचालित सुपोषित जीवन अभियान के अंतर्गत बच्चों की पोषण स्थिति की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत-प्रतिशत प्रविष्टि, एफआरएस, पोषण सामग्री का समयबद्ध वितरण सहित अन्य कार्यों को त्रुटिरहित रूप से पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर भी बल दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
पोस्ट ऑफिस के अधिकारीयों द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के खाता खोलने एवं केवायसी खोलने की जानकारी दिया गया.
इस बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू प्रकाश पर बाल संरक्षण अधिकारी, परियोजना अधिकारी समस्त सुपरवाइजर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




