थाना बहेड़ी की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो पुलिस टीम की कार्रवाई

शोहदों व खुले में शराब पीने वाले पाँच अभियुक्त गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेस 5 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी एवं एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों तथा खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सार्वजनिक शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमीचन्द शर्मा (मिशन शक्ति प्रभारी) बहेड़ी, म0 उ0 नि0 वर्षा (एन्टी रोमियो प्रभारी)बहेड़ी एवं का0 विशु बालियान थाना बहेड़ी बरेली।



