Uncategorized

केयू में युवा खेल सांसद महोत्सव 2025 के अंतर्गत लोकसभा खेलों का हुआ शुभारम्भ

यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में 17 से 23 दिसम्बर तक नेशनल कबड्डी,आर्चरी, क्रिकेट एवं वॉलीबाल प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित।

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 17 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल प्रांगण में युवा खेल सांसद महोत्सव 2025 के अंतर्गत लोकसभा खेलों का शुभारंभ बुधवार को हुआ। वहीं यह खेल 23 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस महोत्सव के अंतर्गत नेशनल कबड्डी, आर्चरी, क्रिकेट एवं वॉलीबॉल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल परिसर में संपन्न होंगी।
इसी कड़ी में प्रतियोगिता के प्रथम चरण में क्रिकेट मैच का शुभारंभ स्कूल की वाइस चेयरपर्सन डॉ. सुनीता दलाल एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह द्वारा रिबन काटकर तथा टॉस कराकर किया गया। स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रो. सुनीता दलाल ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुखविंदर सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में जिंदल हाउस से आए सुमित गोयत, जीतराम, डॉ. प्रमोद, डॉ. चेतन, रजवंत कौर, राजेंद्र राजपूत एवं देवीलाल की विशेष भूमिका रही। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाग लेने वाले प्रतियोगी टीमों में कैथल, कुरुक्षेत्र व रादौर यमुनानगर की टीम शामिल रही। खेल आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel