जिला प्रशासन की निःशुल्क कोचिंग संस्थान से 81 युवाओं का विभिन्न पदों में चयन
जिला कार्यालय में चयनित युवाओं का हुआ सम्मान


कोंडागांव, 22 दिसम्बर 2025/ जिला प्रशासन द्वारा संचालित लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग संस्थान कोंडागांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले युवाओं को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण अंचलों के युवाओं को पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढ़ने का समान अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल युवाओं के सपनों को साकार करने में सहायक सिद्ध हो रही है। कलेक्टर ने सभी युवाओं को निरंतर मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई ने भी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान चयनित युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस निःशुल्क कोचिंग सुविधा के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि 10 दिसंबर 2024 से जिला प्रशासन द्वारा संचालित लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग संस्थान कोंडागांव की शुरुवात हुई थी, जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाया जाता है, जैसे UPSC, CGPSC, व्यापम, SSC GD, RRB, SI, बैंकिंग, शिक्षक भर्ती, पुलिस आरक्षक, वन विभाग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। संस्थान में विषय विशेषज्ञों द्वारा नियमित अध्यापन कराया जा रहा है।
महज एक साल के प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी उपरांत ही संस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कई अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जैसे नगर सैनिक 25 चयनित हुए हैं और 5 प्रतीक्षा सूची में हैं। पुलिस आरक्षक जीडी हेतु 56 चयनित हुए हैं और 5 प्रतीक्षा सूची में हैं, सहायक शिक्षक 1 चयनित हुए हैं और SSC GD 14 का चयन, अंतिम परिणाम आना बाकी है। इसी प्रकार अग्निवीर हेतु 1 चयन, अंतिम परिणाम आना बाकी और WERD सिविल जूनियर इंजीनियर 1 प्रतीक्षा सूची में हैं। संस्थान में लगातार अध्यापन कार्य जारी है । वर्तमान में PSC, व्यापम, शिक्षक भर्ती, SSC GD का कक्षाएं संचालित हो रहा है। यहां पूर्णतः निःशुल्क कोचिंग सुविधा दी जा रही है। इच्छुक प्रतिभागी जिला पंचायत के पीछे स्थित लक्ष्य कोचिंग संस्थान कोंडागांव में संपर्क कर सकते हैं।




