Uncategorized

राजनीति के अजातशत्रु थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ और प्रेरणास्रोत अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हुए उन्हें राजनीति का अजात शत्रु की संज्ञा दी गई। तथा महानगर बीजेपी अध्यक्ष अधीर सक्सेना के दिशा निर्देशन में महानगर के सभी नौ मंडलों में हुए कार्यक्रमों में भाजपा हरमिलाप मंडल के शक्ति केंद्र 16 ब, संजय नगर में बूथ संख्या 200 पर भी कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अधीर सक्सेना ने अटल बिहारी के जीवन पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वे एक महान नेता, कवि और समाजसेवक थे । उनका जीवन हम सभी भारतीयों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
इस कार्यक्रम में महानगर मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप, अजय चौहान, पूर्व पार्षद बबलू पटेल, पार्षद प्रतिनिधि विवेक पटेल, प्रमोद रघुवंशी, अक्कू पटेल, सुनील सक्सेना, निखिल कुमार जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अटल जी के जीवन और कार्यों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। भाजपा हरमिलाप मंडल द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य अटल जी के जीवन और कार्यों को याद करना और उनके आदर्शों को बढ़ावा देना था। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त, बरेली के तत्वावधान में पूर्व प्रधान मन्त्री एवं भावुक कवि अटल बिहारी बाजपेई की जयन्ती पर कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया ।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता प्रांतीय संरक्षक प्रोफेसर के ए वार्ष्णेय ने की । संचालन विमलेश चंद्र दीक्षित द्वारा किया गया ।विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेई की लोकप्रियता एवं स्वीकार्यता भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ अन्य सभी दलों में भी थी । इसलिए उन्हे राजनीति का अजातशत्रु कहा जाता है । उनका ब्यक्तित्व बहुआयामी था । बे प्रखर राष्ट्रवादी राजनीतिज्ञ , कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और भावुक कवि थे । राजनीति में वह शुचिता शालीनता और विद्वता की मिशाल थे । राष्ट्रहित उनके लिए सर्वोपरि था । विश्व की राजनीति और काल के कपाल पर उन्होने अपनी अमिट छाप छोड़ी ।जनपदीय अध्यक्ष डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा ने कहा कि अटल विहारी बाजपेई ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश के सर्वांगीण विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की । पूरे देश को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए उन्होने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की शुरुआत की । देश की राजनीति में उनका नाम सदैव अमर रहेगा ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर के ए वार्ष्णेय ने कहा कि अटल बिहारी विलक्षण राजनीतिज्ञ थे । उस समय की राजनीति पर उन्होने अपनी अमिट छाप छोड़ी । पचास साल से अधिक बर्ष तक बे सांसद रहे । जब बे सदन में बोलते तो पूरा सदन तालियों और ठहाकों से गूँजता रहता । इस अवसर पर डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, गंगाराम पाल, गुरविंदर सिंह , उमेश त्रिगुणायत, नवनीत वार्ष्णेय, निर्भय सक्सेना एवं रितेश साहनी आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष डाॅ व्रजेश कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। नि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel