Uncategorized
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर मे भोले बाबा के सुन्दर श्रृंगार संध्या आरती करवाने वालों मे दिख रहा उत्साह-सचिन नारंग

सभी मन्दिर शिवाल्यो को नित्य अलग परिवारों से करवानी चाहिए आरती-गतिन्दर कमल
फिरोजपुर 26 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृतवेला सदस्यों ने प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर बाजार रामसुख दास फिरोजपुर शहर में एक नई शुरुआत से जनसमाज मे खासा उत्साह दिख रहा है शाम के श्रृंगार संध्या आरती करवाने आ रहे परिवार प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में गतिन्दर कमल द्वारा श्रद्धा व भक्तिभाव से शिव संध्या आरती सम्पन्न की गई। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आरती का लाभ प्राप्त किया। आरती के दौरान मन्दिर परिसर भक्तिमय वातावरण से परिपूर्ण रहा। आरती से पहले श्री राम सेना द्वारा शिवलिंग का अदभुत श्रृंगार किया गया जोकि देखने लायक था। शंख नाद हुआ, ढोल नगाड़े बजे, भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर में शिवमय और भक्तिमय हो गया। मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है, भक्तजन श्रद्धापूर्वक दर्शन कर रहे हैं। यह आयोजन प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर में हर दिन होने वाली दैनिक आरती का हिस्सा है, लेकिन विशेष अवसरों और छुट्टियों में इसका महत्व और भीड़ और बढ़ जाती है। युक्ति से मुक्ति यह परिवारों, यवाओं को अपने धार्मिक स्थानों मंदिरों व धर्म से जोड़ने की अमृत वेला संस्था सदस्यों का बहुत प्रयास है युक्ति है अब तक यह परिवार आरती मे करवा चुके साजन वर्मा परिवार, राजेश बजाज परिवार, गीता बबूटा परिवार, शदेशबंधु तुल्ली परिवार, प्रदीप चानना परिवार, अवतार सिंह परिवार, चीनू गुप्ता परिवार, रिपन चावला परिवार, महिंदर पाल बजाज परिवार, अजय ग्रोवर, परषोतम चावला परिवार, चेतन बजाज परिवार, गुलशन चावला परिवार, हरीश पाठक परिवार, जशन पसरिचा परिवार, प्रवेश कुमार परिवार, आशु ढोलकी परिवार, राजेश सचदेवा परिवार, सुरेंद्र नन्दा परिवार, लोकेश तलवाड़ परिवार, दविंदर बजाज परिवार, कंचन हांडा परिवार, जगदीश मक्कड़ परिवार, गतिंदर कमल परिवार



