Uncategorized

महेंद्र गायत्री अस्पताल एवं त्रिलोकचंद डिग्री कॉलेज में हुआ अटल स्मृति सम्मेलन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी रहपुरा रोड स्थित महेंद्र गायत्री अस्पताल एवं तिलोकचंद डिग्री कॉलेज, स्थानीय भाजपा कैंप कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी (समारोह) सम्मेलन का हुआ आयोजन। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी बाजपेई की 101 वीं जयंती पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, संजय चौहान आदि ने अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और अटल जी को उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। अटल बिहारी वाजपेई की जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने अटल बिहारी जी के जीवन के प्रेरक प्रसंग का वर्णन किया। और उन्होंने अटल जी को भारतीय राजनीति का आधार स्तंभ बताते हुए कहा कि वे अविस्मरणीय कार्य शैली, और ईमानदारी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। और कहां की अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे और ऐसी छवि बनाना राजनीति में अत्यंत दुर्लभ है।
इस मौके पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि देश के विकास के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई का सराहनीय योगदान रहा है। और कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना शुरू कराकर देश में सड़कों का जाल बिछाया था। इसके अलावा तमाम कल्याणकारी योजनाओं को चलाया। इस मौके पर उन्होंने एक दो कविता पढ़कर अटल जी की यादें ताजा की। और उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं को एसआईआर के कार्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की।
मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती (जन्म शताब्दी) पर दोनों महान विभूतियों का भावपूर्ण स्मरण किया । कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का व्यक्तित्व बहुआयामी, सरल, दूरदर्शी तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था से युक्त रहा। अटल बिहारी वाजपेई तीन बार प्रधानमंत्री रहे वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें पक्ष और विपक्ष दोनों का सम्मान प्राप्त था। वाजपेई जी न केवल कुशल राजनेता थे बल्कि एक संवेदनशील कवि और लेखक भी थे जिनकी रचनाएं आज भी हम सबको प्रेरणा देती हैं।
जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। और उन्होंने सभी पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के (जन्म शताब्दी) समारोह का कार्यक्रम बड़ी हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया। और कहा कि अटल जी बहुत अच्छे वक्ता थे। उन्होंने जीवन भर राष्ट्र सिद्धांत का पालन किया उनके आदर्श वर्तमान पीढ़ी के लिए पूरी तरह अनुकरणीय है।‌ और उन्होंने अटल जी की राष्ट्रीय सेवा को याद करते हुए कहा कि राजनीति में आज ऐसे ही महान व्यक्तित्वों की आवश्यकता है जो राष्ट्र प्रेम को निजी स्वार्थ से ऊपर रखते हो। और कहां की सुशासन दिवस मनाने का उद्देश्य देश में पारदर्शिता जवाब देही और जनकल्याण को मजबूत करना है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, सत्येंद्र सिंह यादव, गन्ना समित चेयरमैन तेजपाल गंगवार, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, सभासद प्रदीप गुप्ता, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, तरुण गंगवार, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सचिन चौहान, दीपक तोमर, अमित सिंह, गौरव मिश्रा, मोनू ठाकुर, ओमेंद्र चौहान, रमन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, प्रिया रस्तोगी, ममता गंगवार, साधना शर्मा, शिवम शर्मा, निर्भय गुर्जर, अभय चौहान, राहुल साहू, अजय वीर चौधरी, अनिरुद्ध सिंह मनीष शर्मा, अखिलेश मिश्रा, डॉक्टर नरोत्तम मौर्य, बबलू गंगवार, जोगेंद्र सिंह जगतपाल सिंह आदि विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel