Uncategorized
उत्तराखंड देहरादून सिविल डिफेंस का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

सागर मलिक
भारत सरकार की योजना ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग सिविल डिफेंस के अंतर्गत 4th बैच 40 वार्डन स्वयंसेवक 7th day चिकित्सा सेवा तथा सिविल डिफेंस के संबंध में विस्तृत जानकारी साथ ही प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण की कार्यवाही की गई।
इस दौरान SDRF और फायर सर्विस और मेडिकल संबंधी बेसिक जानकारी दी गई, तीनों विभागों के सीनियर अधिकारियों ने दो दो दिन ट्रेनिंग दी डिप्टी कंट्रोलर श्री एस के साहू जी ने इस बैच का सर्वश्रेष्ठ बताया, और सभी स्वयं सेवकों से समाज के बीच लगातार कार्य करने के लिए जागरूक किया,




