Uncategorized

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनोज कुमार हरित हुए भावुक—बंटी राणा के निधन को बताया अपूरणीय क्षति

बार एसोसिएशन ने खोया प्रिय साथी अधिवक्ता : मनोज कुमार हरित

मनोज कुमार हरित ने अपना चुनाव प्रचार स्थगित कर साथी बंटी राणा दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )

बरेली : अधिवक्ता श्री बंटी राणा (एडवोकेट) के आकस्मिक निधन से अधिवक्ता समाज में गहरा शोक व्याप्त है। बरेली बार एसोसिएशन के इस प्रिय सदस्य के निधन ने पूरे अधिवक्ता परिवार को स्तब्ध कर दिया है। बरेली बार एसोसिएशन के
वर्तमान अध्यक्ष एवं होने जा रहे बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बंटी राणा सरल स्वभाव के, सहयोगी और हर दिल अज़ीज़ साथी थे। उनका जाना अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए मनोज कुमार हरित ने विगत दिवस चुनाव प्रचार स्थगित करने निर्णय लिया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की भी प्रार्थना की।
शोक सभा में अधिवक्ताओं ने कहा कि बंटी राणा का हंसमुख व्यक्तित्व और सेवाभावी स्वभाव सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर अधिवक्ता साथियों में श्यामा नंदन सिंह गंगवार, जानकी बाबू, अंजुम अली, आकाश, शमा परवीन, देशप्रेमी, ज़ाहिद अली खां, शहनवाज आलम, फैजान अली, संजीव सक्सेना, राजीव सक्सेना, शीलम कन्नौजिया, शिवम पाठक, शिवम तोमर, जूही जायसवाल, बी. के. कोचर, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, इस्लाम अंसारी, मृत्युंजय सिंह, दीपक सिंह, स्नेहा कुमारी, अमित सिंह, शहनाज अख्तर, माधुरी कश्यप, आदर्श कुमार गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel