जाट सेवक संघ की प्रतिभा खोज परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न।

प्रदेशभर से हजारों विद्यार्थियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
हिसार : जाट सेवक संघ द्वारा जाट समाज के 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित तिथि 28 दिसंबर 2025 को पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। संघ के प्रवक्ता सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी ने बताया कि OMR शीट आधारित इस परीक्षा में हजारों विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का संचालन प्रदेश के विभिन्न जिलों हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कैथल, रोहतक, जींद, सिरसा व सोनीपत में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुचारू एवं शांतिपूर्वक तरीके से किया गया।परीक्षा में कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए तथा समय दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निर्धारित रहा। संघ द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में पहले सात विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही भाग लेने वाले पहले 50 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से 10 जरूरतमंद विद्यार्थियों की आगे की दो वर्ष की शिक्षा का संपूर्ण खर्च जाट सेवक संघ द्वारा वहन किया जाएगा।जाट सेवक संघ के प्रधान श्री राजेश बड़ाला ने कहा कि यह परीक्षा जाट समाज के होनहार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पहचान देने का एक सशक्त माध्यम है। हमारी कोशिश है कि समाज का कोई भी प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। वहीं महासचिव श्री जोगिन्द्र पातड़ ने कहा कि जाट सेवक संघ शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है। कुरुक्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन धन्ना भगत जाट एजूकेशन सोसायटी में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता के आयोजन पर अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र के प्रधान डॉ कृष्ण श्योकंद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में सर्व समाज के सहयोग करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला हमेशा तत्पर है। विद्यार्थियों का उत्साह देखकर हमें और अधिक ऊर्जा मिलती है कि आने वाले वर्षों में इस प्रतियोगिता को और व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए।संघ ने परीक्षा के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता जाट समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
सुरेन्द्र पानू हिन्दुस्तानी
प्रवक्ता जाट सेवक संघ।




