पौष माह की अष्टमी के उपलक्ष्य में रमेश चंद्र बावा ने अमृतवेला सोसाइटी का करवाया भजन कीर्तन, निकाली प्रभातफेरी

अमृतवेला सोसाइटी मात्र भक्ति का रास्ता है: करण मोंगा
फिरोजपुर 28 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्रीत नगर, फिरोजपुर शहर में अमृतवेला सदस्यों का भजन कीर्तन हुआ जिसका माध्यम श्री रमेश चंद्र बावा बने। श्री रमेश चंद्र बावा ने पौष माह की अष्टमी के उपलक्ष्य और अपनी और पत्नी दुर्गा बावा की शादी कि 50वीं सालगिरह के अवसर पर अपने घर अमृतवेला सोसाइटी का भजन कीर्तन करवाया जिसमें सचिन नारंग, राजेश वासुदेवा, अजय मोंगा, करण मोंगा और अरुण नन्दा ने सुन्दर भजनों/भेटों का गायन किया। अरुण नन्दा ने गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों की याद में “सिरसा नदी ते विछोड़ा पै गया, उस वेले दा सुन लो हाल जी” भजन गाया। भजन कीर्तन उपरान्त नगर में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी का नगर निवासियों ने बहुत ही भव्य स्वागत किया। प्रभातफेरी में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। शंख बजा, ढोल नगाड़े बजे, श्री राम नाम, राधे श्याम और हनुमान जी के भजन गाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर करण मोंगा ने कहा कि अमृतवेला प्रभात सोसाइटी मात्र भक्ति का रास्ता है। दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह सहित माता गुजरी जी की शहादत को नमन करते हुए, रमन मैनी ने कहा कि दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह द्वारा किया गया सरबंस दान पूरे विश्व में अद्वितीय है। रमन मैनी ने कहा कि छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी के अतुलनीय और असाधारण बलिदान को आज पूरे देश में श्रद्धा और नम्रता के साथ याद किया जा रहा है।
इस अवसर पर रमेश चंद्र बावा, दुर्गा बावा, पंकज बावा, नीतिका बावा, रुद्र बावा, अभिमन्यु बावा, रोहित कुमार पुरी, कोमल पुरी, सुदृष्टि, सिधानी, राजेश खुराना MC, देशबंधु तुल्ली, महंत शिवराम दास, संजीव हांडा, प्रदीप कुमार, प्रवेश कुमार, गुलशन चावला, राधिका पूजा हांडा, अनिता, नीना सलूजा और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।



