Uncategorized
बजाज परिवार की ओर से करवाई जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य समापन

विधिवत हवन-यज्ञ हुआ, सभी के लिए लंगर वितरण के साथ सैनिकों को समर्पित दिया संदेश
(पंजाब) फिरोजपुर 03 जनवरी 2026 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर शहर के टाहली मोहल्ला में बजाज परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का धार्मिक एवं भावपूर्ण वातावरण में विधिवत समापन हुआ। कथा के पूर्ण होने पर हवन-यज्ञ और विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, श्रद्धा और सेवा की भावना देखने को मिली।
वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध व्यास गद्दी पर विराजमान महामंडलेश्वर श्री श्री राजेश्वरानंद अवस्थी जी महाराज उनके साथ माता कृष्ण अवस्थी जी ने सात दिनों तक श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का रसपान कराया। उन्होंने अपने प्रवचनों में धर्म, कर्म, भक्ति और मानव जीवन के मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। महामंडलेश्वर जी ने कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत कथा मनुष्य को अहंकार त्यागकर सत्य और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
शुक्रवार की शाम महामंडलेश्वर जी अपनी पूरी टीम के सदस्यों साथ हुसैनीवाला बॉर्डर पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात सैनिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों की वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति की खुले दिल से प्रशंसा की। कथा व्यास ने कहा कि सैनिकों के कारण ही देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं और सुरक्षित जीवन जीते हैं। उन्होंने जवानों के साहस को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी महामंडलेश्वर जी का भव्य स्वागत करते हुए उनको सबसे पहले वाली लाइन में बिठाया।
बजाज परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, सेवादारों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर पूरा वातावरण भक्ति, देशभक्ति और सामाजिक समरसता के भाव से ओत-पोत नजर आया।




