उत्तर प्रदेश की बेटियों ने पंजाब में लहराया परचम

उत्तर प्रदेश की बेटियों ने पंजाब में लहराया परचम
पवन कालरा संवाददाता
बरेली : उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन जॉइंट सेक्रेटरी ने बताया कि 29 वीं जूनियर नेशनल सेपकटाकरा चैंपियनशिप जो की फगवाड़ा, एल पी यू, पंजाब में 1 से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित की गयी हैl जिसमे बालिका वर्ग के डबल्स इवेंट में उत्तर प्रदेश की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश सेपकटाकरा एसोसिएशन के महासचिव सुमिल एस सिरिया और जॉइंट सेक्रेटरी पूर्व आईटीबीपी तानसिंह ने बधाई दीl साथ में टीम का नेतृत्व के रूप में कोच मीना कुमारी रही उनके मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के बाद उत्तरप्रदेश प्रदेश टीम ने ब्रॉन्ज मैडल पर कब्ज़ा किया। राम कुमार कोच,अर्पित बाजपेई व यातेन्द्र कुमार शर्मा ने टीम के मैनेजर ने मनोबल बढ़ाया हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और साथ ही साथ हमारे कोच की अच्छी ट्रेनिंग से हमारे प्रदेश का राष्ट्रीय लेवल पर अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर नाम हो रहा है। यही खिलाड़ी आगे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हम सभी खेल प्रेमी इनके उज्जल भविष्य की कामना करते हैं।




