अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 17,18 मार्च को, पंजीकरण शुरू

अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 17,18 मार्च को, पंजीकरण शुरू
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तृतीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 17. 18 मार्च 2026 को आयोजित होने जा रहा है, सोसायटी की पदाधिकारयों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि तृतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन दि कुबेर होटल, कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के सामने आयोजित किया जायेगा। अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीकरण भी शुरू कर दिये गये हैं। संरक्षक एड़ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी की ओर से इस वर्ष तृतीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है उन्होंने अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की।
महामंत्री एड़. दिनेश कुमार अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एड़वोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में श्री अग्रवाल सभा बढ़चढ़ कर कार्यरत हैं, इसी श्रृंखला में मकर संक्राति के पावन पर्व पर 16 जनवरी 2026 को चाय वितरण एवं खिचड़ी सहभोज का आयोजन श्रीराम काम्प्लेक्स, निकट खण्डसारीनाथ मंदिर, आलमगिरीगंज पर किया जा रहा है। चाय वितरण सुबह 9 व खिचड़ी सहभोज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, पदाधिकारियों ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में सहभोज का आनन्द प्राप्त करने की अपील की।बैठक में सुधीर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, पंकज, आनन्द गोयल, संजय गोयल,कमल, निखिल अग्रवाल आदि अग्रबन्धु उपस्थित रहे।




