आदेश में मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है : डा. गुणतास गिल

आदेश में मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है : डा. गुणतास गिल
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डा. तनवी गोयल तथा न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ. पार्थ बंसल ने की ज्वाईनिंग।
कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक) 10 जनवरी : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉ. तनवी गोयल तथा न्यूरोलॉजी विभाग में प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ बंसल ने ज्वाईनिंग की है। इन दोनों अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों के जुडऩे से अस्पताल के दोनों विभागों की उपचार क्षमता में नया अनुभव जुड़ा है। यह जानकारी देते हुए एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने बताया कि आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हर तरह की आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें सभी प्रकार के अत्याधुनिक इक्विपमेंट और मशीनें, सभी तरह के ऑपरेशन थिएटर तथा 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं। डा. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में नियुक्त डा. तनवी गोयल बच्चों की जटिल और संवेदनशील सर्जरी में विशेष अनुभव रखती हैं। अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक ओटी और उन्नत सर्जिकल उपकरणों की मदद से नवजात शिशुओं से लेकर बड़े बच्चों तक के गंभीर रोगों का सुरक्षित और प्रभावी उपचार किया जा रहा है। वहीं न्यूरोलॉजी विभाग में डॉ. पार्थ बंसल व अन्य अनुभवी चिकित्सकों के नेतृत्व में मस्तिष्क, रीढ़ और नसों से जुड़ी बीमारियों का सफल उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक जांच सुविधाएं, अत्याधुनिक मशीनें और प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ के सहयोग से स्ट्रोक, मिर्गी, सिरदर्द, पार्किंसन और अन्य न्यूरोलॉजिकल रोगों का सटीक उपचार किया जा रहा है। डा. गुणतास सिंह गिल ने आगे बताया कि आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अनुभवी और प्रशिक्षित मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की टीम चौबीसों घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य उन्नत चिकित्सा सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आधुनिक संसाधनों और अनुभवी चिकित्सकों के मार्गदर्शन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
बातचीत करते डा. गुणतास सिंह गिल।




