छात्रों की कला और संवेदनशीलता ही समाज को नई दिशा देगीः महीपाल ढांडा

छात्रों की कला और संवेदनशीलता ही समाज को नई दिशा देगीः महीपाल ढांडा
मीडिया संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी कला से जीता शिक्षा मंत्री का दिल, भेंट किए हस्तनिर्मित पोट्रेट
कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी)10 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने संस्थान के अटल संचार भवन का भव्य उद्घाटन किया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित यह भवन आने वाले समय में देश के लिए संस्कारवान और प्रखर पत्रकार तैयार करने का केंद्र बनेगा। इस गरिमामयी समारोह का सबसे विशेष आकर्षण विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा रही। मीडिया संस्थान के प्रतिभावान छात्रों ने अपनी तूलिका (ब्रश) और रंगों के जादू से मुख्य अतिथि महीपाल ढांडा और स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश के अत्यंत सुंदर और जीवंत पोट्रेट (चित्र) तैयार किए। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश सतीश ने अपने-अपने चित्रों को देखकर छात्रों की कला की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के अंदर ऐसी संवेदनशीलता और कलात्मक दृष्टि का होना आवश्यक है, जो बिना बोले ही बहुत कुछ कह दे। शिक्षा मंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्र केवल समाचार लिखना ही न सीखें, बल्कि ऐसी रचनात्मकता और सत्यता के साथ अपनी बात रखें जो समाज को नई दिशा दे। अतिथियों ने छात्रों के इस कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ही प्रतिभाशाली युवाओं से देश का भविष्य उज्ज्वल है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने संस्थान के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया के मार्गदर्शन में तैयार किए गए न्यूज लैटर का विमोचन भी किया। इस न्यूज़लेटर की भव्यता और इसमें समाहित सामग्री की शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश ने मुक्त कंठ से सराहना की। न्यूज़लेटर के उच्च स्तरीय संपादन और पेशेवर डिजाइन की प्रशंसा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह प्रकाशन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके पेशेवर कौशल का उत्कृष्ट प्रतिबिंब है। उन्होंने इसे संस्थान की उपलब्धियों का एक जीवंत दस्तावेज बताया जो विद्यार्थियों को पत्रकारिता के व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने छात्रों के कौशल को निखारने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मीडिया संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया यह न्यूज़लेटर और कलाकृतियाँ उनकी कड़ी मेहनत और संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का प्रमाण हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव लेफ्टिनेंट प्रो. वीरेन्द्र पाल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. राकेश कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर. चौधरी, डॉ. मधुदीप सिंह, डॉ. आबिद अली, रोमा, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. अभिनव कटारिया, राहुल अरोड़ा, अर्पणा सहित मीडिया संस्थान के शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।




