भारतीय त्यौहार नई ऊर्जा के सृजक : प्रो. वीरेन्द्र पाल

कुवि कुलसचिव प्रो. वीरेंद्र पाल ने मूंगफली व रेवड़ी वितरित कर दी लोहड़ी की शुभकामनाएं।
कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी)13 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में मंगलवार को कुलपति कार्यालय के प्रांगण में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने मूंगफली, रेवड़ी व गज्जक वितरित करते हुए कहा कि भारतीय त्यौहार नई ऊर्जा एवं उत्साह के सृजक हैं। यह पर्व समृद्ध भारतीय संस्कृति का भी प्रतीक है जो समाज को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाने वाला लोहड़ी त्यौहार, हिंदुओं और सिखों के लिए समान रूप से एक पवित्र और आनंदमय त्योहार है। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए.आर.चौधरी, प्राक्टर प्रो. अनिल गुप्ता, लोक सम्पर्क विभाग की उप-निदेशक डॉ. जिम्मी शर्मा, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, उप-कुलसचिव विनोद वर्मा, बलजीत, अंशुल शर्मा, रमेश कुमार, चन्द्र मोहन ढींगरा, धर्मेन्द्र, गोपाल, कश्मीर सिंह, अर्जुन कुमार व संजीव कुमार सहित कर्मचारी मौजूद थे।




