मकर संक्रांति के उपलक्ष में व्यापारियों ने कराया खिचड़ी भोज

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की मेन मार्केट में महाकाल ट्रेडर्स एवं शुभिका ज्वेलर्स के मालिक शुभम अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, शशांक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई पटाखे वाले एवं राजकपूर गुप्ता की दुकान के सामने अखिलेश अग्रवाल, गोविंद गुप्ता उर्फ सीपू लाला,अमित सिंह, सतीश गुप्ता राहुल अग्रवाल, राज कपूर गुप्ता और लोधी नगर चौराहे पर अमित गोयल, दीपक गोयल एवं मनोहर मेडिकल स्टोर के मालिक अनमोल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल आदि कस्बे के व्यापारियों ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में खिचड़ी सहभोज कराया। इस दौरान आसपास ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में खरीदारी करने आए लोगों और राहगीरों एवं कस्बा वासियों ने गरमा गरम खिचड़ी, चटनी, दही, सलाद के साथ श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का आनंद लिया। भंडारा कार्यक्रम में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता एवं सेवा-भाव का विशेष ध्यान रखा गया। भंडारा कार्यक्रम से पहले कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में ठाकुर द्वारा मंदिर में सभी व्यापारियों ने पूजा अर्चना कर खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया उसके बाद भंडारा शुरू कराया गया।भंडारा आयोजन कार्यक्रम में मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी नरेश ऐरन, कैलाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, व्यापारी सचिन चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जगत सिंह उर्फ सनी, मयंक अग्रवाल, सौरभ प्रताप सिंह उर्फ शीलू शोभित अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, सूचित अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, पूर्व चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य, विजय गुप्ता, दीनानाथ, सतीश गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, पंकज गोयल, मनोज गोयल, महेंद्र लोधी, सुरेंद्र गुप्ता उर्फ चवन्नी एवं कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य लोग भंडारा कार्यक्रम में मौजूद रहे। और सभी लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवा कार्यों में अपना योगदान दिया।
भंडारा कार्यक्रम समापन के बाद स्वर्गीय सत्य प्रकाश अग्रवाल के बड़े पुत्र शुभम अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, शशांक अग्रवाल ने अपनी माता प्रीति अग्रवाल की प्रथम पुष्प तिथि एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष में कराए गए खिचड़ी भोज कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों, सहयोगियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। इस पुण्य अवसर पर नगरवासियों ने स्वर्गीय श्रीमती प्रीति अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।




