सांसद नवीन जिन्दल का संकल्प कुरुक्षेत्र की बेटियों को स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है: धर्मवीर सिंह

नवीन जिन्दल फाउंडेशन की पहल से उदयन केयर संस्थान में स्वास्थ्य, शिक्षा और राष्ट्रप्रेम का समन्वित कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
कुरुक्षेत्र, (संजीव कुमारी) 18 जनवरी : सांसद नवीन जिन्दल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा आज जिला नागरिक अस्पताल, कुरुक्षेत्र के सहयोग से उदयन केयर इंस्टीट्यूट, सैक्टर 7 में स्वास्थ्य एवं वेलनेस तथा शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन विषय पर एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर मार्गदर्शन और राष्ट्रप्रेम से जोड़ते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना है। स्वास्थ्य एवं वेलनेस सत्र के अंतर्गत जिला नागरिक अस्पताल से आई स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा एवं काउंसलर डॉ. सोनिया ने किशोरियों को मासिक धर्म के समय स्वास्थ्य, स्वच्छता, हार्मोनल असंतुलन तथा किशोरावस्था के दौरान आने वाली अन्य चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बालिकाओं के लिए वन-टू-वन काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें उन्होंने अपनी समस्याएं साझा कर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यक्रम स्थल पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट भी उपलब्ध कराई गई, जो अन्य महिलाओं के लिए भी खुली रही। मेडिकल यूनिट में तैनात चिकित्सक डॉ. प्रमोद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान कुल 55 महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 19 महिलाओं के लैब परीक्षण भी किए गए। सभी लाभार्थियों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की गईं।
शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन सत्र के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर लाडवा से आए करियर काउंसलर्स ने किशोरियों को संबोधित किया तथा करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर साइकोमेट्रिक एनालिसिस टेस्ट के माध्यम से छात्राओं की रुचि और क्षमताओं के अनुरूप करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त कुरुक्षेत्र इंटरनेशनल स्किल सेंटर से जुड़ी वीएलसीसी प्रतिनिधि द्वारा भी विशेष करियर गाइडेंस दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत प्री-फ्लैग डे भी मनाया गया। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बनाए गए एक विशेष वीडियो का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारतीय तिरंगे की गौरवशाली यात्रा और आम नागरिकों को सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिलाने के लिए सांसद नवीन जिन्दल द्वारा किए गए ऐतिहासिक संघर्ष को दर्शाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित किशोरियों को तिरंगे के रिस्ट बैंड एवं फ्लैग पिन लगे पेन वितरित किए गए, जिससे उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ किया जा सके और वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी एवं पूर्व आईएएस अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल का स्पष्ट संकल्प है कि कुरुक्षेत्र की बेटियां स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन की यह पहल महिला नेतृत्व में समुदाय आधारित विकास और महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि यह संपूर्ण कार्यक्रम नवीन जिन्दल फाउंडेशन की महिलाओं द्वारा कुरुक्षेत्र की महिलाओं और किशोरियों के लिए आयोजित किया गया, जिसने महिला नेतृत्व वाले सामाजिक परिवर्तन की मजबूत मिसाल प्रस्तुत की।
इस अवसर पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन से हर्षा ग्रोवर, दीपशिखा, डॉ. प्रमोद सिंह, महेश पांडे, डॉ. राज कुमार, अरविंद गोलन, चेतन शर्मा और पार्षद मोहन लाल अरोड़ा उपस्थित रहे।




