औंध गांव में श्री बैजनाथ बाबा की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भंडारा

पवन कालरा संवाददाता
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी, औंध गांव गांव में शोभा दास बाबा की मढ़ी पर हुआ विशाल भंडारा। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। औंध गांव के ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने बताया की आज सोमवार 19 तारीख को औंध गांव में हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम के साथ शोभा दास बाबा की मढ़ी पर बाबा बैजनाथ बाबा की पुण्यतिथि पर 21 वां विशाल भंडारा कराया गया। और बताया कि भंडारा करने से पूर्व कल 18 जनवरी रविवार को सुबह लगभग 11 शोभा दास बाबा की मढ़ी पर पूजा अर्चना कर श्री रामचरितमानस अखंड पाठ कराया गया और आज सुबह लगभग 10 बजे हवाना यज्ञ पूर्ण आहुति देने के बाद बाबा को पूड़ी, सब्जी, हलवा और लड्डू के प्रसाद का भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों एवं कस्बा व जिला बरेली आए श्रद्धालुओं और भक्तों ने बाबा की मढ़ी पर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया और अपने परिवार की खुशहाली की दुआ एवं प्रार्थना की। श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा की मढ़ी से आज तक कोई खाली हाथ नहीं लौटा जो भी मन्नत मांगी जाती है वह सब पूरी होती है इसलिए दूध दराज से लोग बाबा के भंडारे में बाबा का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। प्रधान राहुल सिंह ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं भंडारा आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से मास्टर अवदेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कृष्णपाल मौर्य, सुशील कुमार, तेज बहादुर सिंह, नन्हे लाल, डॉक्टर मोहन स्वरूप का विशेष सहयोग रहता है। इन्हीं लोगों के परिश्रम एवं सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। आज बाबा के भंडारे में मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, सांसद छत्रपाल गंगवार, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र यादव, प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विक्रमपुर प्रधान वेदपाल सिंह, व्यापारी सचिन चौहान, अमित सिंह, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, दिनेश पांडे, स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, पर मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, ठेकेदार जगत सिंह उर्फ सनी, आर्मी से रिटायर्ड मेजर वीपी सिंह, फौजी सुनील सिंह, फौजी प्रेमपाल सिंह, औंध पूर्व प्रधान कुलवीर सिंह, ठाकुर अरविंद सिंह, फौजी हर्षवर्धन सिंह, ठाकुर संदीप सिंह, महेंद्र पाल मौर्य, नेत्रपाल मौर्य समेत आदि प्रमुख समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों एवं दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के भंडारे पूड़ी सब्जी, हलवा और लड्डू का प्रसाद ग्रहण कर आनंद लिया।



