मतदाता जागरूकता सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन

उत्तराखंड देहरादून
मतदाता जागरूकता सप्ताह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सागर मलिक
आज दिनांक 21 जनवरी 2026 को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में मतदाता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने छात्र छात्राओं,शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में मतदान के प्रति कम होते हुए रुझान को देखते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष मतदाता जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया।इसको मनाए जाने का उद्देश्य यह है कि प्रतिवर्ष एक जनवरी को जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष हो गई है वह नए मतदाता बन जाए। नए मतदाता, मतदान के प्रति जागरूक होकर सही उम्मीदवार का चयन करके समाज तथा देश के विकास में अपना योगदान दें क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है तथा राष्ट्र के निर्माण में योगदान देता है।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर रजत बहुखंडी ने कहा कि आजकल उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके माध्यम से नए मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित करना, मृतक मतदाताओं के नाम सूची से हटाना तथा फर्जी और दोहरे नाम वाले व्यक्तियों तथा स्थान बदल चुके वाले व्यक्तियों के नाम सूची से हटाना है।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया-
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम स्थान-वंशिका चौधरी कक्षा 11
द्वितीय स्थान-वर्षा रोहिल्ला कक्षा 9
तृतीय स्थान-कु शमा कक्षा 11
निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान-इल्मा रानी कक्षा 11
द्वितीय स्थान-उजमा,कक्षा 11
तृतीय स्थान-वंशिका चौधरी,कक्षा 11
स्लोगन प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान-सुहाना,कक्षा 9
द्वितीय स्थान-इल्म रानी,कक्षा 11
तृतीय स्थान-उजमा,कक्षा 11
इस अवसर पर संजय पाल, डा विजय त्यागी,नेत्रपाल,निखिल अग्रवाल,सुधीर सैनी, श्रीमती ललिता,श्रीमती पारुल,श्रीमती कल्पना सैनी, श्रीमती रितु वर्मा,श्रीमती संगीता गुप्ता,कु सहरीन तथा कु तनु आदि उपस्थित रहे।




